रायपुर

प्रार्थना भवन में धर्मांतरण का हल्ला, बंजरग दल विहिप ने घेरा
27-Jul-2025 6:43 PM
प्रार्थना भवन में धर्मांतरण का हल्ला, बंजरग दल विहिप ने घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 27 जुलाई। डब्ल्यूआरएस कालोनी प्रवेश  रोड पर रेलवे  कालोनी की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित भवन (शम्मा भवन) में प्रार्थना सभा संचालित किए जाने के विरोध में रविवार को बड़ी संख्या में बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता जुटे हैं।  विवाद की स्थिति को देखते हुए बड़ी संख्या में आरपीएफ और पुलिस बल तैनात की गई है।

बजरंग दल के जिला संयोजक रायपुर महानगर विजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि उन्हें कुछ दिनों से धर्मांतरण की शिकायत स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिली थी, जिसका विरोध किया  जा रहा है। दो माह पहले भी इस अवैध निर्मित भवन को रेलवे की ओर तोड़ा जा चुका था ।उसके बाद फिर से मिशनरियों द्वारा अवैध निर्माण कर मासूम हिन्दुओं के धर्मांतरण के लिए प्रार्थना सभा का संचालन किया जा रहा है। दोपहर बाद तक इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही।


अन्य पोस्ट