रायपुर

उपराष्ट्रपति पद के लिए बैज ने रमेश बैस का नाम सुझाया
25-Jul-2025 7:22 PM
 उपराष्ट्रपति पद के लिए बैज ने रमेश बैस का नाम सुझाया

पीएम को लिखी चिट्ठी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। उपराष्ट्रपति के दावेदारों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा चल रही है। इस कड़ी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने उपराष्ट्रपति पद के लिए छत्तीसगढ़ को वरीयता देने की मांग की है। उन्होंने पूर्व केन्द्रीय मंत्री रमेश बैस का नाम उपराष्ट्रपति पद के लिए सुझाया है।

बैज ने पीएम नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी लिखकर कहा है कि भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं, जो देश के उपराष्ट्रपति पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि जैसा कि आम चुनाव वर्ष- 2000 से अब तक छत्तीसगढ़ ने 11 लोकसभा क्षेत्र में से औसतन 10 सीटें जिताकर भाजपा को संसद सदस्य के रूप में देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि सन 2014 में केंद्र में आपकी सरकार जब बनी उस वक्त छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा में से भाजपा ने 10 सीटें जीती। इसी प्रकार 2019 में 9 सीटें तथा वर्ष 2024 के आम चुनाव में 10 सीटें भारतीय जनता पार्टी को जिताकर सांसद के रूप में प्रदेश की जनता ने भेजा है। किन्तु हम सभी के लिए पीड़ा का विषय है कि तीनों कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को केवल राज्यमंत्री का प्रतिनिधित्व मिला।

बैज ने कहा कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ भाजपा में कई ऐसे नेता मौजूद हैं जो देश के उप राष्ट्रपति के पद को सुशोभित करने में सक्षम हैं। जिसमें पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जैसे महत्वपूर्ण नेता शामिल हैं जो कि 7 बार के सांसद और झारखंड, त्रिपुरा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों के राज्यपाल के रूप में सेवा दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के 10 सांसदों को कोई महत्वपूर्ण प्रतिनिधित्व नहीं मिला है। वहीं वरीयता के आधार पर मैं समस्त छत्तीसगढ़ वासियों की ओर से उपराष्ट्रपति के पद के लिए छत्तीसगढ़ को प्राथमिकता देते हुए छत्तीसगढ़ के किसी नेता को अवसर देने का आग्रह किया है।


अन्य पोस्ट