रायपुर

खरोरा में सीमेंट फैक्ट्री का ग्रामीणों ने किया विरोध
25-Jul-2025 7:20 PM
खरोरा में सीमेंट फैक्ट्री का ग्रामीणों ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। शहर से लगे खरोरा क्षेत्र में प्रस्तावित नलवा सीमेंट फैक्ट्री को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। मोतिमपुर ग्राम में हुई जनसुनवाई के दौरान 5 से 6 गांवों के लगभग 1000 ग्रामीणों ने भाग लिया और सीमेंट प्लांट वापस जाओ, गो बैक जैसे नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया।

बारिश के बावजूद ग्रामीण, महिलाएं और बच्चे जनसुनवाई स्थल पर डटे रहे। जानकारी के अनुसार, प्रस्तावित खदान के कारण भूकंपीय कंपन (विस्फोट) से मकानों की नींव और संरचनाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका है, जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं।

ग्रामीणों ने एक रात पहले से ही मोतिमपुर में टेंट लगाकर डेरा जमा दिया था, ताकि जनसुनवाई के दिन अपना विरोध दर्ज करवा सकें। स्थिति को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्रामीणों की मुख्य मांगें है कि सीमेंट फैक्ट्री की स्थापना रद्द की जाए। पर्यावरण को हो रहे संभावित नुकसान की निष्पक्ष जांच हो। विस्फोट से मकानों को होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी तय हो। स्थानीय प्रशासन और कंपनी प्रतिनिधियों की प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।


अन्य पोस्ट