रायपुर

तीन नाबालिग लड़कियां घर से भागी, अपहरण का मामला दर्ज
25-Jul-2025 7:19 PM
 तीन नाबालिग लड़कियां घर से भागी, अपहरण  का मामला दर्ज

रायपुर, 25 जुलाई। राजधानी में नाबालिग के अपहरण का मामला सामने आया है। थाना कबीर नगर, खम्हारडीह, उरला इलाके से नाबालिग लडकियों के लापता होने का मामला सामने आया है। कबरी नगर से 13 वर्षीय छात्रा जो कि सीता नगर निवासी है, 24 जुलाई को दोपहर 12 बजे के आसपास घर से राशन लेने निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी।

सूचना के अनुसार,नाबालिग  पिता राकेश मिश्रा, और अपनी मां श्रीमती पंकज मिश्रा के साथ रहती है। लडक़ी के घर से निकलने के बाद परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

लडक़ी के गायब होने की रिपोर्ट रात 10:10 बजे थाना कबीर नगर में दर्ज की गई, जिसके बाद गुम इंसान क्रमांक 37/2025 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। कबीर नगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति धारा 137(2) बीएनएस के तहत अपहरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। पुलिस टीम द्वारा आसपास केसीसीटीव्ही फुटेज की जांच, मोबाइल सर्विलांस और मुखबीर की मदद से बच्ची की तलाश शुरू कर दी गई है।


अन्य पोस्ट