रायपुर

कल वीक एंड पर कहीं बाहर जा रहे हैं तो ठहरें, भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है
25-Jul-2025 7:18 PM
कल वीक एंड पर कहीं बाहर जा रहे हैं तो ठहरें, भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी है

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 25 जुलाई। कल वीक एंड पर कहीं बाहर जाने का कार्यक्रम बना रहे हैं तो ठहरें। मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।प्रदेश में कल  26 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।

प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी वर्षा होने की संभावना है। भारी से अति वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: बिलासपुर संभाग के जिले और उससे लगे दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले संभावित है।

मौसम विभाग से जारी पूर्वानुमान के अनुसार एक अवदाब तटीय पश्चिम बंगाल और उससे लगे बांग्लादेश तट के पास स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए गंगेटिक पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तर उड़ीसा, झारखंड की ओर अगले 24 घंटे में पहुंचने की संभावना है।मानसून द्रोणिका जम्मू, चंडीगढ़, बरेली, गोरखपुर, पटना, बांकुरा, कोलकाता, अवदाब के केंद्र तक स्थित है। एक द्रोणिका हरियाणा और उसके आसपास अवदाब के केंद्र तक उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़, दक्षिण झारखंड, उत्तर उड़ीसा होते हुए 3.1 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है। एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण उत्तर छत्तीसगढ़ और उसके आसपास 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। दूसरा द्रोणिका उत्तर पूर्व अरब सागर से उत्तर छत्तीसगढ़ तक 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है।

इन जिलों के लिए रेड अलर्ट भी

 मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान आठ जिलों के लिए भारी  बाढ़ की चेतावनी का रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़ , सारंगढ़, सक्ती जांजगीर-चांपा  जिले के एक दो स्थानों के लिए बारिश का रेड अलर्ट रहेगा।  वहीं अगले 48 घंटे के दौरान  मुंगेली, कवर्धा, केसीजी, राजनांदगांव, एमएमए जिले में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।वहीं राजधानी में भी सुबह से रूक रूक कर हल्की बारिश हो रही है।


अन्य पोस्ट