रायपुर

डिजीटल अरेस्ट का झांसा, 14 लाख वसूले बुजुर्ग से
24-Jul-2025 8:42 PM
डिजीटल अरेस्ट का झांसा, 14 लाख वसूले बुजुर्ग से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जुलाई। राजधानी में धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अज्ञात फोन धारक ने 63 वर्षीय बुजुर्ग से सीबीआई जांच और गिरफ्तारी का भय दिखाकर 14 लाख रूपए ठग लिए। रामेश्वर प्रसाद उम्र 63 साल, जो शिक्षा विभाग से रिटायर्ड है ने पुरानी बस्ती थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

रामेशवर प्रससाद ने बताया कि 14 जुलाई को दोपहर 1.30 बजे उसके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर 919084525127 नम्बर से फोन आया था। जिसमे अज्ञात ने खुद को टेलीफोन डिपार्टमेंट का बताया और कहा की आपका नम्बर कुछ समय के लिए बंद किया जा रहा है। और जानकारी लेने के लिए मोबाइल पर 9 और 0 बटन दबाने को कहा गया। जिस पर बताया गया कि  उसके नाम से  एक एफआईआर. हुआ है। उसके बाद अन्य नम्बरों से उसके पास फोन आया। जिसमें उसने वाट्सअप खोलने को कहा , इसके बाद उसका नम्बर आटो डीलिट हो गया।  वाअ्सअप के माध्यम से कुछ पत्र भेजा गया। जिसमें किसी नरेश गोयल नाम के व्यक्ति का नाम था। उसके बाद केनरा बैंक के एटीएम कार्ड का फोटो भेजा और कहा गया कि यह कार्ड गोयल के घर  से छापा के दौरान पाया गया है। जिसकी जांच सीबीआइ कर रही है। आपको बयान देने आना पड़़ेगा। जिसे मना करने पर अज्ञात व्यक्ति ने गिरफ्तारी की धमकी देने लगा। इसके बाद दूसरे अन्य नम्बरों से फोन कर पैसा जमा करने को कहा गया। जिस पर बुजुर्ग ने सीबीआइ और गिफ्तारी के डर से अपने बैंक से 4 लाख रूपए बताए गए खाता में जमा करा दिए।  इसके बाद 16को सीबीआइ के खाता में 7 लाख 17को 3लाख कुल 14 लाख रूपए जमा कर दिए। इस प्रकार रामेश्वर देवांगन से सीबीआइ और गिरफ्तारी का डर दिखाकर अज्ञात व्यक्ति ने धोखे से 14 लाख रूपए ले लिए।

धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। बताए गए मोबाइल नम्बरों से आरोपी की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट