रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 24 जुलाई। आसमानी वातावरण में एक निम्न दाब का क्षेत्र सक्रिय है तो दूसरा अगले 24 घंटे में तैयार हो रहा है। इनके अलावा दो मानसून द्रोणिकाएं भी अपना असर दिखा रही हैं। इस वजह से प्रदेश में कल 25 जुलाई को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने और भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश में भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यत: मध्य छत्तीसगढ़ रहने की संभावना है। इससे पहले गुरुवार देर शाम रात तक रायपुर समेत 27 जिलों में बारिश और 40 किमी की रफ्तार से आंधी चलने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है । इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। अगले 24 घंटे में इसके और अधिक प्रबल होकर चिन्हित निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित होने की संभावना। मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, सिरसा, मेरठ, हरदोई, पटना, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक स्थित है। एक द्रोणिका विदर्भ से उत्तर बंगाल की खाड़ी में स्थित निम्न दाब के केंद्र तक दक्षिण छत्तीसगढ़ होते हुए 5.8 किलोमीटर ऊंचाई पर विस्तारित है।