रायपुर

4 डेयरी फर्मों पर कार्रवाई 1985 किलो मिलावटी पनीर एनालॉग चीज बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 22 जुलाई। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने सोमवार को राजधानी में एक बड़ी कार्रवाई की। विभाग की दो टीमों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर छापा मारा। इस दौरान कुल 1985 किलोग्राम पनीर और एनालॉग चीज बरामद किया। इनकी कुल कीमत लगभग 4.33 लाख रुपये आंकी गई है।
रेलवे स्टेशन में हुई पहली कार्रवाई में 1535 किलो पनीर जब्त किया। पूछताछ में पता चला कि यह पनीर श्री डेयरी एंड स्वीट्स, बोरियाखुर्द से लाया गया था। इसके मालिक सौरभ शर्मा मौके पर पहुंचे और अधिकारियों ने उनके माध्यम से तीन अलग-अलग ब्रांड्स, फ्रेश मिल्क मैजिक मलाई पनीर, सुधा अमृत पनीरस और लूज पनीर का नमूना संग्रहित किया। पूरी सामग्री को सील कर दुकान में सुरक्षित रखा गया है। सौरभ शर्मा पर कुछ महीने पहले भी दो बार कार्रवाई की जा चुकी थी। दूसरी टीम ने बस स्टैंड से 450 किलो एनालॉग चीज जब्त किया ।
पूछताछ में सामने आया कि यह चीज़ गोपी डेयरी एंड स्वीट्स, श्री बालाजी इंटरप्राइजेज और मदन डेयरी से संबंधित था। गोपी चंद चावला, आशीष जायसवाल और मदन कुमार अग्रवाल ने उपस्थित होकर जानकारी दी। जिसके बाद नियमानुसार माल को सील कर दिया गया।