रायपुर

पेट्रोल पंप में लूट-हत्या, चाकू सप्लाई करने वाले फ्लिपकार्ट के आधार दर्जन गिरफ्तार
20-Jul-2025 7:32 PM
पेट्रोल पंप में लूट-हत्या, चाकू सप्लाई करने वाले फ्लिपकार्ट के आधार दर्जन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। मंदिर हसौद के पेट्रोल पंप में लूट और हत्या मामले में पुलिस से डिलीवरी कंपनी फ्लिपकार्ट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चाकू सप्लाई वाले डिलीवरी बॉय से लेकर पूरी प्रक्रिया में शामिल एरिया मैनेजर तक के खिलाफ नामजद एफआईआर  की गई है।

हत्या की जांच के दौरान अरोपी कुनाल तिवारी ऊर्फ लालू  24 वर्ष निवासी राधकृष्ण मंदिर के पास बस स्टैण्ड अभनपुर तथा समीर टंडन 22 वर्ष निवासी एलआईजी 163 दीनदयाल कालोनी गातापार थाना अभनपुर जिला रायपुर को गिरफ्तार किया गया था। इनसे पूछताछ करने पर कुनाल तिवारी ने बताया फ्लिप कार्ड ऑनलाईन शॉपिंग साईट के माध्यम से ऑनलाईन चाकू मंगवाया गया तथा आरोपियों द्वारा इसी चाकू से लूट, हत्या एवं हत्या का प्रयास जैसी गंभीर घटनाओं को अंजाम दिया गया। कुनाल तिवारी के मोबाईल की जांच पर आरोपी द्वारा अपने मोबाईल नंबर से फ्लिप कार्ड ऑनलाईन शॉपिंग साईट से तीन चाकू को भी फ्लिप कार्ड के माध्यम से मंगवाया था।

 एएसपी नया रायपुर विवेक शुक्ला ने बताया कि पहले ही डिलीवरी कंपनियों को बैठक लेकर ऑनलाइन चाकू डिलीवरी ना करने को लेकर हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद पुलिस की बातों का पालन नहीं हो रहा है। मंदिर हसौद में इस हफ्ते जो पेट्रोल पंप में जो हत्या की गई उसमें आरोपियों ने जो चाकू इस्तेमाल किया वह फ्लिपकार्ट से मंगाया गया था और इसकी ऑनलाइन डिलीवरी की गई थी। इसीलिए फ्लिपकार्ट के एरिया मैनेजर, स्टोर मैनेजर, डिलीवरी बॉय सभी को मिलाकर कुल 6 लोगों पर नामजद फिर की गई है।

गिरफ्तार आरोपी-01. गुलरेज अली 42 वर्ष निवासी सीया रेसीडेंसी पचपेडी नाका रायपुर 02. मोहित कुमार 37 वर्ष निवासी ए-202 डालिलियन प्लाजा मोवा, 03. अभिजीत गोस्वामी 37 वर्ष निवासी कृष्णा गेस्ट हाऊस रूम नं. 106 नियर कृष्णा लैण्ड मार्क कोटा। 04. दिनेश कुमार32 वर्ष निवासी अमलेश्वर, 05. हरीशंकर साहू  28 वर्ष निवासी बकतरा अभनपुर, 06. आलोक साहू 23 वर्ष निवासी लोधीपारा चौक के पास पंडरी।


अन्य पोस्ट