रायपुर

उप अभियंता जल संसाधन भर्ती परीक्षा में 28 फीसदी शामिल नहीं
20-Jul-2025 7:24 PM
उप अभियंता जल संसाधन भर्ती परीक्षा में 28 फीसदी शामिल नहीं

राजधानी में ही 1839 ने नहीं दी परीक्षा नकल रोकने लगे थे जैमर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 20 जुलाई। जल संसाधन विभाग में  उप अभियंता सिविल तथा उप अभियंता विद्युत/यांत्रिकी के  121 पदों की पूर्ति के लिए रविवार को पांचों संभाग मुख्यालय के केंद्रों में लिखित परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 21500 अभ्यर्थियों में से 27 फीसदी अनुपस्थित रहे। राजधानी के 18 केंद्रों में 6858 अभ्यर्थियों में से 5019 ने परीक्षा दी। यानी करीब 1839 शामिल नहीं हुए। परीक्षा शांतिपूर्ण रही। कुछ केंद्रों में देर से पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा की अनुमति नहीं दी गई। प्रशासन ने 9=45 बजे तक प्रवेश का समय तय कर रखा था। किसी भी केंद्र से नकल या अन्य कोई शिकायत नहीं मिली। इलेक्ट्रॉनिक  डिवाइस से नकल की।

कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा में भी 50 फीसदी उपस्थिति

संघ लोक सेवा आयोग की भी कम्बाईण्ड मेडिकल सर्विस परीक्षा-2025 की परीक्षा रविवार को केवल राजधानी के तीन केंद्रों में हुई। इसमें भी  50 फीसदी उपस्थिति रही। प्रदेश के करीब  900 एमबीबीएस डाक्टरों ने आवेदन दिया था इनमें से 450 ही उपस्थित हुए।


अन्य पोस्ट