रायपुर

डॉक्टर खूबचंद बघेल जयन्ती स्वाभिमान दिवस पर पुष्पांजलि सभा
18-Jul-2025 7:13 PM
 डॉक्टर खूबचंद बघेल जयन्ती स्वाभिमान दिवस पर पुष्पांजलि सभा

रायपुर, 18 जुलाई। नगर निगम संस्कृति विभाग के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता डॉक्टर खूबचंद बघेल  की जयन्ती स्वाभिमान दिवस पर कल  19 जुलाई  को प्रात: 11 बजे राजधानी के  नवीन मार्केट स्थित मूर्ति  के समक्ष नमन करने पुष्पांजलि आयोजन रखा गया है।  जोन 4  कमिश्नर को मूर्ति स्थल की आवश्यक साफ-सफाई, पुष्प, पुष्पमाला, फूलों की पंखुडिय़ां आदि के साथ-साथ अन्य सामान्य यथोचित व्यवस्था  करवाने निर्देशित किया गया है।


अन्य पोस्ट