रायपुर

रायपुर, 18 जुलाई। जन संस्कृति मंच ( जसम ) की रायपुर इकाई और शिवम एजुकेशनल एकेडमी के संयुक्त तत्वावधान में प्रेमचंद जयंती के अवसर पर 31 जुलाई को स्कूली बच्चे चित्र बनाएंगे। कक्षा पांच से लेकर कक्षा दसवीं तक में पढऩे वाले बच्चे इस आयोजन में शिरकत कर सकते हैं। भाटागांव स्थित शिवम एजुकेशनल एकेडमी में बच्चों को 31 जुलाई को दोपहर दो बजे तक पहुंचना होगा। चित्र बनाने की समय सीमा शाम साढ़े चार बजे तक ही निर्धारित की गई है। बच्चों को चित्र बनाने के लिए ए-3 साइज की वाइट ड्राइंग सीट आयोजन स्थल पर ही दी जाएगी। बच्चों को अपने साथ चित्र बनाने वाली पेंसिल / स्कैच पेन / ब्रश अथवा कलर बाक्स स्वयं लाना होगा। आयोजन स्थल में बच्चों के लिए पीने का पानी और स्वल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। रजिस्ट्रेशन के लिए कला शिक्षिका नूतन साहू के मोबाइल नंबर 79748 29761 अथवा आफीस इंचार्ज अविनाश तेंभरे के नंबर 8823062280 पर संपर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 25 जुलाई निर्धारित की गई है। जो बच्चे आयोजन स्थल पर चित्र नहीं बना सकते हैं। अथवा उन्हें चित्र बनाने के लिए थोड़ा अधिक समय चाहिए होगा तो ऐसे बच्चे 31 जुलाई या उससे पहले भी अपने घर से चित्र बनाकर उसे शिवम एजुकेशनल एकेडमी में जमा कर सकते हैं।