रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 जुलाई। सरकार द्वारा आज पेश किए गए तीन नए, मूल विधेयकों पर भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मूल विधेयकों को रात में पेश कर आज चर्चा कराया जाना उचित नहीं है। सदस्यों के अध्ययन या विधानसभा सचिवालय के द्वारा परीक्षण का भी अवसर समय नहीं मिल पा रहा है। इसलिए आग्रह है कि इन्हें अगले सत्र के लिए बढ़ाया जाना चाहिए। आसंदी इस पर निर्णय ले। इस पर अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मंत्री ओपी चौधरी से उनका जवाब मांगा। श्री चौधरी ने कहा कि यह तीनों विधेयक राज्य हित से संबंधित विषय के है। सदस्य चंद्राकर ने जो कहा है उसका पूरा सम्मान है। भविष्य में विधानसभा सचिवालय से समन्वय करके ही पेश किए जाएंगे। इस बार पुर:स्थापन की अनुमति का आग्रह है। अजय ने अध्यक्ष से कहा कि यह परंपरा न बने, भविष्य में इसका ध्यान रखा जाए। इस पर अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा वे सहमत है, भविष्य में मंत्री ध्यान रखें। आज पेश किए गए विधेयकों में छत्तीसगढ़ पेंशन निधि, छत्तीसगढ़ ग्रोथ एंब स्टेबिलिटी फंड विधेयक, छत्तीसगढ़ राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक शामिल हैं।