रायपुर

सीएम से मिले निषाद समाज के प्रतिनिधि
18-Jul-2025 3:57 PM
सीएम से मिले निषाद समाज के प्रतिनिधि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 18 जुलाई। छत्तीसगढ़ निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सौजन्य भेंट कर समाज की विभिन्न जनकल्याणकारी मांगों और समस्याओं पर चर्चा की। यह मुलाकात समन्वय समिति (मछुआरा समाज का सामूहिक राष्ट्रीय संगठन) के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कोमल देव निषाद के नेतृत्व में संपन्न हुई।

मुख्यमंत्री ने समाज के मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर निषाद समाज द्वारा हाल ही में आयोजित सामूहिक आदर्श विवाह कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन से मिलने वाली सहायता राशि के विलंब पर उचित कार्यवाही की मांग की गई। मुख्यमंत्री ने तत्परता से इस विषय में अधिकारियों से जानकारी लेकर समाधान करने की बात कही।

प्रतिनिधिमंडल ने रायपुर निवासी साक्षी निषाद की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में न्याय की मांग की और जीवित शिशु के पालन-पोषण हेतु सरकार से उचित मुआवजा राशि दिए जाने की अपील की। मुख्यमंत्री ने इस विषय पर भी संवेदनशीलता दर्शाते हुए आश्वासन दिया।

इस मुलाकात का एक और अहम विषय रहा दुर्ग जिले के ग्राम अंजोरा निवासी समाज के वीर सपूत विष्णु निषाद का योगदान, जिन्होंने महमरा बाढ़ के दौरान 16 लोगों की जान बचाते हुए स्वयं शहीद हो गए थे। उनके बलिदान को अमर बनाने हेतु क्षेत्र के किसी शासकीय विद्यालय का नाम उनके नाम पर रखने की मांग को मुख्यमंत्री ने सहानुभूतिपूर्वक स्वीकार करते हुए पंचायत से प्रस्ताव मंगाने का निर्देश दिया।

 

प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से कोमल देव निषाद (राष्ट्रीय संगठन मंत्री, समन्वय समिति),आनंद निषाद (पूर्व प्रांताध्यक्ष, छत्तीसगढ़ निषाद समाज), मनोहर लाल निषाद (प्रदेश महासचिव), वीरेंद्र कुमार निषाद (जिला अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ),  मनीष निषाद, रामचरण निषाद एवं  झूमुक लाल निषाद (प्रदेश सचिव, छत्तीसगढ़ मछुआ महासंघ) उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री से हुई इस मुलाकात को समाज के हित में एक सकारात्मक और निर्णायक कदम के रूप में देखा जा रहा है। निषाद समाज की मांगों को लेकर शासन स्तर पर जो संवेदनशीलता दिखाई गई, वह निश्चित ही समाज में विश्वास और सहभागिता को और अधिक सशक्त करेगी।


अन्य पोस्ट