रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 16 जुलाई। रायपुर महापौर श्रीमती मीनल चौबे आधिकारिक दौरे पर इजऱाइल रवाना हुई हैं। यह दौरा शहरी विकास, जल प्रबंधन और स्मार्ट सिटी परियोजनाओं में इजऱाइल की आधुनिक तकनीकों और नवाचारों का अध्ययन करने के उद्देश्य से किया गया है।
महापौर श्रीमती चौबे "Muni World w®wz International Conference and E&po" में भारत के महापौरों के प्रतिनिधिमंडल के साथ शामिल होंगी, जहाँ विश्वभर के नगर प्रशासक, नीति-निर्माता एवं शहरी विशेषज्ञ नगरीय जीवन की चुनौतियों, नवाचारों और समाधानों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
यह यात्रा इजऱाइल की मिनिस्ट्री ऑफ फॉरेन अफेयर्स द्वारा आमंत्रित की गई है, और संपूर्ण यात्रा व्यय इजऱाइल सरकार द्वारा वहन किया गया है? जो भारत-इजऱाइल के बीच मजबूत होते कूटनीतिक और शहरी सहयोग का प्रतीक है।
यात्रा से पूर्व नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के सचिव अरुण कुमार चटर्जी से महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने शिष्टाचार भेंट की, जिसमें उन्हें इजराइल में प्रस्तावित कार्यक्रमों, तकनीकी विषयों एवं शहरी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।
इजऱाइल पहुंचने पर महापौर मीनल चौबे की मुलाकात इजऱाइल में भारत के राजदूत जेपी सिंह से हुई। यह अंतरराष्ट्रीय दौरा रायपुर नगर निगम के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जिससे नगर प्रशासन को शहरी प्रबंधन, तकनीकी नवाचार और वैश्विक अनुभवों का लाभ मिलेगा। यह दौरा नगरीय योजनाओं में दीर्घकालिक दृष्टिकोण और गुणवत्ता सुधार की दिशा में प्रेरणा प्रदान करेगा।