रायपुर

रायपुर, 15 जुलाई। माना इलाके में एक दुकान में सेंधमारी हो गई। अज्ञात चोर बंद दुकान का ताला तोडक़र वहां से कम्प्यूटर, टीव्ही और गल्ले से 7 हजार रूपए नगदी को चोरी कर ले गया। पुलिस के मुताबिक दुकान संचालक विवेक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि माना के सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्यावसायिक परिसर में मारूती टॉयस नाम से दुकान का संचालन करता है। 12 जुलाई की शाम को वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर चला गया था। जो 14 की सुबह दुकान पर आया तो देखा की शटर में लगा ताला टुटा हुआ था। अंदर दुकान में सामान बिखरा पड़ा था। काउंटर में रखे कम्प्यूटर, टीव्ही और गल्ले से 7 जहार नगदी नहीं थे। उसे शनि-रवि की रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने शटर में लगा ताला तोडक़र चोरी कर ले गया। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ 305, 331(4)का अपराध दर्ज किया है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपी की तलाश की जा रही है।