रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई। खरोरा के ग्राम बिठिया में रविवार रात मारपीट की घटना सामने आई है। गांव के छम्मन साहू ने और उसके साथियों ने दुलारी के घर के सामने आकर हाथ में रखे हथियार लहराकर जान से मारने की धमकी दी। दुलारी ने बताया कि शाम करीब 7 बजे छम्मन साहू उनके घर के सामने खड़ी जेसीबी वाहन को लेकर विवाद शुरू किया और गाली गलौज देने लगा। जिसे देखकर विरोध करने वार छम्मन वहां से चला गया। कुछ देर बाद चंद्रदेव साहू के मोबाइल पर एक धमकी भरा कॉल आया। रात करीब 9 बजे शिवम साहू, शुभम साहू सहित अन्य अज्ञात लोग उनके घर के सामने पहुंचे और अश्लील गालियां देने लगे। जब उसका पति ओंकार प्रसाद साहू, पुत्र चंद्रदेव और मिथलेश बाहर आए, तो आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और हथियार लहराते हुए गेट और घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल में तोडफ़ोड़ की। इस हमले में घर की संपत्ति को नुकसान हुआ है।
घटना के दौरान गांव के कुछ लोग सूरज साहू, बल्लू साहू और नूतन साहू बीचबचाव के लिए आए, तो छम्मन ने उनके साथ भी गाली गलौज कर धमकी दी। दुलारी ने इसकी शिकायत थाना में दर्ज कराई है।
उधर डीडी नगर में वृक्षारोपण के दौरान मारपीट हो गई। इंद्रप्रस्थ कालोनी में सागर राव, कार्तिक दास मानिकपुरी एवं अन्य ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र गाली गलौज कर राड, डण्डे से मारपीट कर दी। करण नगर चंगोराभाठा निवासी जितेंद्र रिनायक ने इसकी रिपोर्ट शाम थाना में दर्ज कराई है। उसने बताया कि वह अपने अन्य साथियों के साथ इंद्रप्रस्थ कालोनी में वृक्षारोपण कार्यक्रम में गए हुए थे। वे हनुमान मंदिर के पास वृक्षारोपण कर रहे थे। इस दौरान सागर राव, कार्तिक दास और उसके साथी वहां आ गए। और वहां पर वृक्षारोपण करने से मना कर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे डण्डा एवं राड से मारपीट कर दी।
इधर गोबरा नवापारा में राईस मिलर्स कर्मचारी से विवाद हो गया। ग्राम घोंट के विष्णु सोनवानी , राजू रात्रे, प्रकाश सोनवानी और अन्य श्याम जी फूड इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड में गार्ड को धक्का मारकर अंदर आ गए और राईस मील का गंदा पानी नाले में बहाते हो कह कर गाली गलौज करने लगे। परस के कहने पर की आप लोग सेठ से बात कर लो, इस पर विष्णु, राजू और प्रकाश सोनवानी ने एक राय होकर जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे एवं प्रकाश सोनवानी ने परस पर डण्डा से हमला कर दिया। विष्णु सोनवानी, राजू रात्रे, प्रकाश सोनवानी एवं सुंदर सोनवानी ने राईस मिल में काम कर रहे हेमंत साहू एवं गार्ड मोहन बंजारे को भी गाली गलौच कर हाथापाई की।
उधर खमतराई पुलिस ने कल रात हुए मारपीट के प्रकरण दर्ज किया है। काम से घर लौट रहे जैकी हरपाल से सुशील, राज नायक ने रात 1.30 बजे आरव्हीएच कालोनी के पास रास्ता रोककर मारपीट कर दी। इस हमले में जैकी के हाथ,बाये पैर,कमर पर चोट आई। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में आरोपियों के खिलाफ 296, 115-2, 351-2, 324 और 3-5 का अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।