रायपुर

ईडी अधिकारी बनकर शिक्षक दंपत्ति से साढ़े 8 लाख की ठगी
14-Jul-2025 6:57 PM
ईडी अधिकारी बनकर शिक्षक दंपत्ति से साढ़े 8 लाख की ठगी

मनी लॉन्ड्रिंग में फंसाने और धमकी दिया था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जुलाई। राजधानी  के टिकरापारा इलाके में रहने वाले एक शिक्षक दंपति के साथ अज्ञात साइबर ठगों ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 8.5 लाख की ठगी कर ली। पीडि़़त विनोद कुमार शर्मा, निवासी दावड़ा कॉलोनी, टिकरापारा रायपुर ने इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि 9 जुलाई को सुबह 10:30 बजे, उनकी पत्नी मनोरमा शर्मा (जो कि शासकीय शिक्षिका हैं) के मोबाइल पर एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने स्वयं को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अधिकारी बताया। ठग ने दावा किया कि एक व्यक्ति नरेश गोयल द्वारा 536 करोड़ की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में उनकी पत्नी का नाम भी शामिल है।

कॉल करने वाले ने यह भी कहा कि रायपुर की कोर्ट ब्रांच स्थित उनके बैंक खाते का इस्तेमाल मुंबई केनरा बैंक में खाता खोलने और 200 करोड़ जमा करवाने के लिए किया गया है। कथित रूप से उन्हें इसका 10 प्रतिशत कमीशन 20 लाख रूपए दिया गया। इसलिए अब उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जाएगा। सहयोग न करने पर फिजिकल अरेस्ट कर मुंबई ले जाने की धमकी दी गई।

अज्ञात व्यक्ति ने डरे-सहमे दंपति से कहा कि अगर वे बचना चाहते हैं तो तुरंत 8.5 लाख रुपये प्रयागराज की बैंक ऑफ महाराष्ट्रा शाखा के रमाशंकर नामक व्यक्ति के खाते में जमा करने को कहा गया। साथ ही इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

पुलिस ने शिकायत के बाद मामला साइबर अपराध, धोखाधड़ी और धमकी की धाराओं के तहत 318-4 का अपराध दर्ज किया है। बताए गए बैंक खाता और मोबाइल नम्बर से आरोपी की पतासाजी की जा रही है।


अन्य पोस्ट