रायपुर

भांजा ने मामा के साथ ही कर दी धोखाधड़ी
14-Jul-2025 6:57 PM
भांजा ने मामा के साथ ही कर दी धोखाधड़ी

रायपुर, 14 जुलाई। नेवरा पुलिस ने अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है।  रिश्ते के भांजे ने अपने ही मामा के साथ धोखाधड़ी कर दी। ट्रेवल्स का काम करने की बात कर दो गाडिय़ां प्रति माह 10-10 हजार रूपए में किराए में लेकर पैसा और गाड़ी दोनों नहीं दिए। अजीन पाल ने इसकी रिपोर्ट नेवरा थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह कोहका स्थित कोहका हाउसिंग बोर्ड कालोनी के पास रहता है। बजरंग पावर प्लांट टण्डवा में असिस्टेंट सुपरवाईजर के अभिजीत सिंह बघेल रिश्ते में  भांजा है जो साथ में ही काम करता था। ड़ेढ साल पहले अभिजीत ने अजीत पाल को ट्रेवल्स में गाड़ी चलाने के लिए उसकी वैगेनआर सीजी 04 पीपी 6865 और कार सीजी 04 2757 को 10-10 हजार रूपए प्रतिमाह किराए पर लिया था। इसके अलावा एक एक्टीवा जिसका किस्त पटाने की बात कर उसे भी ले गया। अजीत मे भी रिश्तेदार होने के कारण भरोसा कर उसे अपनी गाड़ी दे दी। शुरूआत के कुछ महीने अभिजीत वाहन का किराया और गाड़ी की किस्त बैंक में जमा करता रहा। उसके बाद उसने पैसा जमा करना बंद कर दिया।


अन्य पोस्ट