रायपुर
किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता 17 से इंडोर स्टेडियम में
14-Jul-2025 4:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
देशभर के 15 सौ खिलाड़ी-अधिकारी पहुंच रहे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 जुलाई। राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता रायपुर के इंडोर स्टेडियम में 16 से 20 जुलाई तक चलेगी। किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता सीनियर एवं मास्टर्स वर्ग (महिला-पुरूष) का उद्घाटन 17 तारीख को शाम 5 बजे होगा।
किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में देश के 33 राज्यों, और केन्द्र शासित प्रदेशों के कुल 15 सौ खिलाड़ी-अधिकारी शिरकत कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्री-क्वालिफाइंग राउंड 18 जुलाई को, क्वार्टर फाइनल मैच 19 को, और उसी दिन सेमीफाइनल मैच भी होंगे। फाइनल मैच 20 तारीख को खेले जाएंगे। शाम 4 बजे प्रतियोगिता का समापन, और पुरस्कार वितरण होगा। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, और महासचिव आकाश गुरू दीवान हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे