रायपुर

मानसून सत्र कल से, 9 सौ से अधिक प्रश्न, 10 से अधिक विधेयक ला रही सरकार
13-Jul-2025 8:34 PM
 मानसून सत्र कल से, 9 सौ से अधिक प्रश्न,  10 से अधिक विधेयक ला रही सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। मानसून की शुरूआती अच्छी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ की षष्ठम विधानसभा का मानसून सत्र कल से शुरू हो रहा है। जो पांच दिन चलेगा। यह सत्र, जीरो प्वॉइंट बरौंडा स्थित विधानसभा भवन में अंतिम सत्र होगा। अगला शीत सत्र नवा रायपुर में नव निर्मित भवन में होगी।

इस सत्र के लिए सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस विधायक दल आज शाम रात अलग-अलग बैठकें कर अपनी अपनी रणनीति बनाएंगे। सत्र के लिए पक्ष विपक्ष के विधायकों ने सरकार के कामकाज की खामियों गड़बडिय़ों पर एक हजार से अधिक प्रश्न जमा किए हैं। ध्यानाकर्षण सूचनाएं जमा करने का सिलसिला जारी है। वहीं सरकार ने भी 10 से अधिक नए और संशोधन विधेयकों की सूचना दी है। ये सभी विधेयक बुधवार को पेश किए जाने की संभावना है। सत्र की कार्यविधि तय करने स्पीकर रमन सिंह ने कल सुबह कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है। कल पहले दिन सदन, दिवंगत पूर्व राज्यपाल  शेखर दत्त और पूर्व मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। इसके बाद ध्यानाकर्षण सूचनाओं पर चर्चा उपरांत सदन की कार्रवाई स्थगित कर दी जाएगी।  उसके बाद पक्ष-विपक्ष के सभी विधायक नवा रायपुर में अंतिम रूप दिए जा रहे नए विधानसभा भवन के निरीक्षण के लिए जाएंगे। जहां पौधरोपण और दोपहर भोज का भी कार्यक्रम है।

इस सत्र में पेश होने वाले विधेयक

 कृषि उपज मंडी संशोधन विधेयक, सक्ती में निजी विश्वविद्यालय स्थापना विधेयक, जन विश्वास विधेयक,  मोटरयान नियम संशोधन विधेयक, मोटरयान कराधान संशोधन विधेयक, राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण विधेयक, जीएसटी संशोधन विधेयक, भू राजस्व संहिता संशोधन विधेयक, पत्रकारिता विश्वविद्यालय (कुलपति नियुक्त) संशोधन विधेयक प्रमुख हैं।

हंगामे के आसार: सत्र के दूसरे दिन से सदन में हंगामे के आसार रहेंगे। विपक्ष ने खाद-बीज की कमी, कानून व्यवस्था, अवैध शराब, और ऑनलाइन सट्टे को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। वहीं भाजपा के विधायक कांग्रेस की खेमेबाजी को हथियार बनाकर हमले करेगी।


अन्य पोस्ट