रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई। पिछले दिनों जीआरपी रायपुर ने एक बयान जारी कहा था कि प्लेटफार्म या ट्रेनों में समान विशेष कर मोबाइल चोरी होने पर चिंता न करें। जीआरपी में शिकायत दर्ज कराएं, बरामद कर वापस दिया जाएगा। इसके ठीक विपरीत आज एक यात्री ने अपने साथ हुए घटना का वीडियो बनाकर वायरल किया।
मुंबई से रायपुर आ रहे यात्री के सामान ट्रेन के एसी डिब्बे से चोरी हो गया। यात्री की शिकायत पर भी आरपीएफ , जीआरपी स्टाफ ने कोच में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चैक करने से पल्ला झाड़ते रहे। चोर रायपुर के इस कारोबारी का मोबाइल,चार्जर समेत इयरपाड ले उड़े। इनकी कीमत 16 हजार रुपए बताई गई है। कारोबारी 12809 हावड़ा मेल के रू2 कोच के 56 नंबर सीट पर सफर कर रहे थे। जहां से यह चोरी हो गई।
इस एसी कोच में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। यात्री ने आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को डिब्बे में बुलाकर फुटेज जांच करने कहा। लेकिन उन्होंने इलाका नहीं होने का हवाला देकर शिकायतकर्ताओं से ही अभद्रता करते रहे। इस कारोबारी ने अपने साथ हुए घटना का वीडियो शूट कर वायरल किया है। उसका कहना है कि डबल किराया देने के बाद ट्रेनों में यात्री और उनके सामान सुरक्षित नहीं है।