रायपुर

15 जुलाई से फिर कई ट्रेनें रद्द, रूट भी बदला
13-Jul-2025 7:20 PM
15 जुलाई से फिर कई  ट्रेनें रद्द, रूट भी बदला

चक्रधरपुर में तकनीकी कार्य की वजह से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 13 जुलाई। चक्रधरपुर रेल मंडल के गामहारीया जंक्शन-आदित्यपुर सेक्शन अप एवं डाउन लाइन में ट्रैक  आधुनिकीकरण का कार्य किया जाना है । यह कार्य  15 जुलाई से 04 अक्टूबर,  तक कार्य किया जाएगा । इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा जिसका विवरण इस प्रकार है

रद्द होने वाली गाडिय़ां: 15, 19, 22, 26, 29 जुलाई,  एवं 02 अगस्त  को 18113/18114 टाटा- बिलासपुर–टाटा एक्सप्रेस रद्द  09, 12, 16, 19, 23 एवं 26 अगस्त  को  18109/18110 टाटा- नेताजी सुभाष चन्द्र बोस-टाटा एक्सप्रेस रद्द।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडिय़ां:  18, 25 जुलाई, 01, 11, 18 एवं 25 अगस्त को 18477 पुरी-योगनगरी ऋ षिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया कटक, सम्बलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड,  ईब होकर चलेगी ।  14, 21 एवं 28 जुलाई,, 08, 15, 22, 29 अगस्तएवं 05, 12, 19, 26  सितंबर एवं 03 अक्टूबर, को 18478 योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस व्हाया ईब, झारसुगुड़ा रोड, सम्बलपुर सिटी एवं कटक होकर चलेगी। 15, 22 एवं 29 जुलाई, 2 को  13287 दुर्ग–आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस  सिनी- कान्ड्रा जंक्शन होकर चलेगी। 18, 25 जुलाई,  एवं 01 अक्टूबर, को 13288 आरा- दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस  कान्ड्रा जंक्शन-सिनी होकर चलेगी । यात्री से अपनी यात्रा से पहले नवीनतम ट्रेन समय-सारिणी और किसी भी बदलाव के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या पूछताछ सेवा से संपर्क कर सकते हैं।


अन्य पोस्ट