रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 13 जुलाई। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता के आंकड़े सार्वजनिक करने की मांग की है। बैज ने कहा कि शनिवार को हमने प्रेस कॉफ्रेंस लेकर इस बात का प्रमाण प्रस्तुत किया था कि पूरे प्रदेश में डी.ए.पी, यूरिया, एन.पी.के आदि की कमी है। सरकार का 11 तारीख को नैनो डी.ए.पी. खरीदने का विज्ञापन भी हमने सार्वजनिक किया था।
बेहद दुखद है कि सरकार की तरफ से एक बार फिर झूठ बोला जा रहा कि पूरे प्रदेश में डी.ए.पी एवं अन्य उर्वरक उपलब्ध है। जबकि हकीकत यह है कि आज भी किसान खाद के लिये परेशान है। सोसायटियों में खाद नहीं है। खाद की काला बाजारी हो रही। हमारी मांग है कि सरकार के कृषि मंत्री खाद की उपलब्धता के आंकड़े सार्वजनिक करें। नए शिवा सट्टा ऐप को लेकर बैज ने कहा कि सरकार के संरक्षण में पूरे प्रदेश में शिवा सट्टा ऐप का जाल प्रदेश के कोने-कोने में फैला हुआ है। अकेले खैरागढ़ में 20 करोड़ के लेन देने का खुलासा हुआ है। डबल इंजन की सरकार इस पर रोक क्यों नहीं लगा रही है? इस सट्टा एप का कमीशन किसके खाते में जा रहा है? इसके साथ ही डबल इंजन की सरकार बताये कि महादेव एप का सरगना सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल भारत कब लाया जायेगा?
बैज ने आरोप लगाया कि प्रदेश हर जिले में नकली शराब बिक रही। नकली होलाग्राम लगाकर सरकारी दुकानों से शराब बेची जा रही है। रायपुर, राजनांदगांव, डोगरगढ़, में नकली होलोग्राम लगाकर शराब बेचने की शिकायते मिली थी। एक बार फिर अभनपुर में नकली शराब बेचने का मामला सामने आया है। जब पूरे प्रदेश में शराब दुकानें सरकारी है। तब बिना सरकार के संरक्षण के यह संभव नहीं की नकली शराब बिके। सरकार में बैठे हुये लोग खुद नकली शराब बिकवा रहे। इस मामले की भी ईडी, सीबीआई, र्डओडब्लू जांच करेगी?
इस पर भाजपा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता, संदीप शर्मा ने कहा है कि बैज खाद-बीज नहीं मिलने का सफेद झूठ बोलकर प्रदेश के किसानों को बरगलाने और अराजकता फैलाने के अघोषित कांग्रेसी एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। यूरिया और डीएपी खाद को लेकर कांग्रेस बिना वजह मिथ्या प्रलाप कर रही है जबकि अभी प्रदेशभर में नैनो यूरिया ,एनपीके, सुपर फास्फेट, ग्रोमोर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, किसानों को 6 लाख क्विंटल से अधिक प्रमाणित बीज और मांग अनुसार नगदी कृषि ऋण का वितरण किया जा रहा है। इन सब का उपयोग से प्रदेश के किसान कृषि-कार्य को रफ्तार दे रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बैज को यह कतई नहीं भूलना चाहिए कि किसानों को कांग्रेस ने अपने शासनकाल में केवल छला। कांग्रेस की भूपेश सरकार ने दो साल का बोनस नहीं दिया।
धान का पैसा चार-चार किश्तों में रुला-रुलाकर किसानों को दिया, बारदाने तक की कमी थी, ठीक से धान खरीदी तक नहीं कर रहे, रकबा कटौती, धान जप्ती, नकली कीटनाशक से फसल को होने वाली क्षति से परेशान सैकड़ों किसानों ने कांग्रेस के शासनकाल में आत्महत्या की। श्री शर्मा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को उचित समर्थन मूल्य दे रहे हैं, फसल बीमा योजना दे रहे हैं, किसान सम्मन निधि दे रहे हैं। इसी प्रकार प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में किसानों की समृद्धि के द्वार खुले हैं। भाजपा ने सत्ता में आते ही वादे के मुताबिक 25 दिम्बर को 2 साल का बकाया बोनस दिया। प्रदेश सरकार 31सौ रुपए प्रति क्विंटल की दर पर किसान से 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से धान खरीद रही है और धान की राशि एकमुश्त किसानों के खाते में जमा हो रही है।