रायपुर

सभी नशे में धुत थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 12 जुलाई। अंबिकापुर-बनारस मार्ग में शहर से लगे चठिरमा बैरियर के समीप मोड़ के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में एक युवक एवं एक युवती शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो काफी तेज गति में था, जिसके कारण वह मोड़ के पास वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सडक़ किनारे नीचे सीधे पेड़ में मार दिया। इस घटना में वाहन के परखच्चे उड़ गए और स्कॉर्पियो में बैठे तीन और लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार सभी पांचों युवक व की युवती नशे में धुत थे और वे अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात सरगुजा जिला के अंबिकापुर नगर से लगे एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन अंबिकापुर-बनारस रोड में चठिरमा मोड़ के पास सडक़ किनारे पेड़ में जा घुसी। कार में दो लड़कियां और तीन लडक़े सवार थे, सभी नशे में धुत थे।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो सवार सीटों से उछल गए। वाहन के सामने के दोनों एयरबैग खुल गए, सामने बैठे लोग घायल हो गए। पीछे बैठी एक नाबालिग छात्रा प्रमिला खुशी और युवक जतिन कुजूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है सभी कॉलेज में पढऩे वाले छात्र-छात्राएं है।
मृतकों में जतिन कुमार कुजूर (19 वर्ष) जरिया जशपुर एवं प्रमिला खुशी (17 वर्ष) भि_ीकला के रहने वाले थे। घायलों में वाहन चालक ड्राइवर अर्पित बड़ा (17 वर्ष) निवासी सीतापुर, सारिका मिंज (17 वर्ष) अनुपम राम(17 वर्ष) हैं। सभी घायलों का उपचार अंबिकापुर नगर के अलग-अलग अस्पतालों में जारी है।