रायपुर

मीटर में छेड़छाड़, 87 हजार की बिजली चोरी
12-Jul-2025 6:58 PM
मीटर में छेड़छाड़, 87 हजार की बिजली चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 12 जुलाई। बिजली चोरी करने वाले को विद्युत विभाग की टीम ने पकड़ा है। बिजली चोरी के मामले में आरोपी के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135, 138 का अपराध दर्ज किया गया। उपभोक्ता आलोक शर्मा निवासी ब्राम्हणपारा पर आरोपी है, कि उन्होंने अपने मकान में लगे बिजली मीटर में छेड़छाड़ कर कुल 87,349 रूपए की बिजली चोरी की।

आजाद चौक पुलिस के मुताबिक गुलाब सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह सीएसपीडीसीएल लाखे नगर जोन मे सहायक यंत्री के पद पर है।  उपभोक्ता आलोक शर्मा पता ब्राम्हणपारा निवासी ने अपने घर में लगे बिजली मीटर मे छेड़छाड़ कर बिजली चोरी किया था। सूचना मिलने पर विद्युत विभाग की टीम ने कार्रवाई की है। आलोक शर्मा के खिलाफ अधिनियम 2003,2005 की धारा 135, 138 का अपराध घटित होना पाए जाने अपराध दर्ज किया है। विद्युत कनेक्शन की जांच के दौरान  आलोक शर्मा पता ईशा किचन के बाजु ब्राम्हण पारा रायपुर के परिसर की जांच की गई जिसमे जांच दल को उपभोक्ता के परिसर में लगे  हुए मीटर की बॉडी क्रेक पायी गई। शक होने पर मीटर को जप्त कर केन्द्रीय प्रयोगशाला भिलाई में जांच के लिए भेजा गया।  जिसमें पाया गया कि उपभोक्ता ने मीटर के दोनों बॉक्स सील एवं अन्य लगे सीलों को तोडक़र छेडखानी की गई। इस प्रकार उपभोक्ता ने टेम्पर्ड मीटर से विद्युत का अनाधिकृत उपयोग किया । जिससे विद्युत वितरण कंपनी को रू. 87349.00 की हानि हुई है।


अन्य पोस्ट