रायपुर
ऑपरेशन तलाश साढ़े चार हजार लापता महिला पुरूष बरामद
12-Jul-2025 6:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 12 जुलाई। छत्तीसगढ़ से लापता गुम महिलाओं एवं बच्चों तलाश के लिए पुलिस ऑपरेशन मुस्कान के तहत जून महीने में अभियान चलाया। ऑपरेशन तलाश के तहत न केवल प्रदेश के भीतर बल्कि पूरे भारत वर्ष में पुलिस टीमों को भेजकर 3207 महिला एवं 1265 पुरूष कुल 4472 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया गया है।
अभियान के दौरान 252 महिला एवं पुरूषों को मध्यप्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, दिल्ली, तमिलनाडू, बिहार, पंजाब, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, पुडूचेरी एवं असम से पकड़ कर परिजनों को सौंपा गया। इस अभियान में बिलासपुर एवं दुर्ग द्वारा सर्वश्रेष्ठ कार्यवाही करते हुए 1056 एवं 807 महिला एवं पुरूषों वहीं महासमुंद एवं रायपुर में क्रमश: 267 एवं 217 गुमशुदा व्यक्तियों को बरामद किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे