रायपुर

2 लाख के बदले 30.26 लाख की रकम वसूले, हिस्ट्रीशीटर भाईयों पर एक और केस
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 12 जुलाई। हिस्ट्रीशीटर सूदखोर रोहित, वीरेंद्र तोमरदिव्यांश,आकाश,योगेश सिन्हा एवं अन्य के खिलाफ पुरानी बस्ती पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है। दोनों भाईयों पर
अवैध वसूली,एक्सटर्शन समेत कर्जा एक्ट के तहत
अब तक कुल 7 अपराध दर्ज किए जा चुके हैं। करीब एक माह से अधिक समय सु फरार है। इन्हें फरार घोषित कर रायपुर पुलिस ने इनाम भी घोषित कर रखा है। शक्रवार को भोपाल मणि साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार भोपाल मणि मुरूम गिट्टी सप्लाई का काम करता है व्यवसाय हेतु पैसे की आवश्यकता पडऩे से अपने दोस्त यार से पैसे की मांग किया तो उसके ममेरे भाई ने बताया कि रायपुर भाटा गांव का रोहित तोमर ब्याज पर पैसा देता है तब भोपाल मणि 14 दिसंबर 22 को रोहित तोमर से 3त्न प्रति माह के दर से ब्याज में 200000 उधार लिया था। व रोहित तोमर, भोपालमणि से कोरा स्टाम्प में हस्ताक्षर करवाकर अपने पास रख लिया रोहित तोमर व अन्य कुछ दिन बाद से प्रतिदिन ब्याज का पैसा कहकर पैसे की मांग करने लगे व्हाट्सएप कॉल पर रोहित और दिव्यांग पैसे की मांग करते हुए गाली गलौच करते थे रोहित तोमर, दिव्यांश,आकाश,योगेश सिन्हा अपने अन्य साथियों के साथ भोपाल के घर जाकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते थे कभी-कभी उसे अपने घर भाटा गांव साईं विला में भी बुलाकर धमकी चमकी देते थे।
भोपाल अलग-अलग तिथियों में किस्त किस्त में नगदी व फोन पे, गूगल पे के माध्यम से कुल 30.26.200 रुपए आरोपी को दे चुके हैं की रिपोर्ट पर पुरानी बस्ती में आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दिव्यांश सिंह पूर्व मामले में न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल रायपुर में निरुद्ध है अन्य आरोपी की पता तलाश जारी है।