रायपुर

नशीले टैबलेट, सिरप की तस्करी मामले में 2 माह से फरार नर्बद कटरे गिरफ्तार
11-Jul-2025 6:58 PM
नशीले टैबलेट, सिरप की तस्करी मामले  में 2 माह से फरार नर्बद कटरे गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 जुलाई। नशीले टैबलेट, सिरप की तस्करी मामले में 2 माह से फरार आरोपी नर्बद कटरे  गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में इसके 03 साथियों रवि तमेर, राजेश पंचेश्वर, विनय सिंह राजपूत को पहले ही जेल भेजा जा चुका है । नर्बद कटरे  स्वयं मेडिकल स्टोर से नशीले  टेबलेट सिरप  खरीदकर अपने साथियों को बेचने देता था।  नर्बद कटरे अपने मूल निवास बालाघाट (मध्यप्रदेश) में छिपा था। थाना खमतराई से पुलिस टीम वहां से गिरफ्तार कर लाई है।

 पूछताछ में  उसने बताया कि करने पर मेडिकल स्टोर से प्रतिबंधित सिरप को खरीदकर अपने साथियों को विक्रय करने देना बताया गया व संबंधित मेडिकल स्टोर के संचालक से भी पूछताछ की। उसने  बताया कि नर्बद कटरे  प्रतिबंधित सिरप को खरीदकर स्वयं के नाम से बिल बनवाया था। आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी नर्बद कटरे  न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट