रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 जुलाई। कृषि महाविद्यालय रायपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (छात्रा इकाई) द्वारा आज सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आरती गुहे, कालेज अधिष्ठाता, विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, कृषि विश्वविद्यालय उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय शर्मा (एआईजी ट्रैफिक) थे, जिनके साथ डॉ. प्रशांत शुक्ला एएसपी ट्रैफिक टिकेलाल भोई एवं सहदेव वर्मा (ट्रैफिक पुलिस, ) ने भी अपने विचार साझा किए।अधिकारियों ने छात्राओं को सडक़ सुरक्षा नियमों, ट्रैफिक जागरूकता, हेलमेट और सीट बेल्ट के प्रयोग, एवं डिजिटल ट्रैफिक सिस्टम के बारे में विस्तार से बताया। सभी वक्ताओं ने एक सुर में यह संदेश दिया कि सडक़ सुरक्षा केवल नियमों का पालन नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा का माध्यम है।
इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुबुही निषाद ने सभी अतिथियों, अधिकारियों, शिक्षकों और छात्राओं के प्रति आभार प्रकट किया। यह आयोजन 150 छात्रा छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूरे आयोजन को सार्थकता प्रदान की।