रायपुर

सौदान सिंह, तोमर रायपुर प्रवास पर
10-Jul-2025 8:45 PM
 सौदान सिंह, तोमर रायपुर प्रवास पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 जुलाई। भाजपा के  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह  और मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर आज एक दिन के  निजी प्रवास पर रायपुर पहुंचे।एयरपोर्ट में  प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  गौरी शंकर अग्रवाल विधायक  राजेश मूणत,जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर,श्याम नारंग, प्रीतेश गांधी ने सौदान सिंह  का स्वागत किया। वहीं  तोमर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल के निवास भी गए। इस मौके पर उन्होंने परिवारजनों से भेंट कर स्नेह और आशीर्वाद प्रदान किया। छत्तीसगढ़ के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय , पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर  विधायक सुनील सोनी, पूर्व विधायक देवजी पटेल, भाजपा नेता मोहन एंटी, अमित साहू भी  रहे।


अन्य पोस्ट