रायपुर

रायपुर, 10 जुलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस की एक महिला डीएसपी के भाई और दोस्तों ने नशे की हालत में बुधवार को जमकर बवाल मचाया। ये तीनों भाठागांव बस स्टैंड में के पास खंबों में टंगे भाजपा नेताओं के बैनर-पोस्टर गालियां बकते फाड़ते रहे । इसकी सूचना पर पहुंचे टिकरापारा थाना पुलिस के कर्मियों के सामने भी ये बवाल करते रहे। पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्तों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी। एफआईआर के मुताबिक आरोपी रोहित कुमार पटेल, अपूर्व वर्मा और सन्नी वर्मा बस स्टैंड में बैठकर दारू पी रहे थे। इसलिए उनके खिलाफ 36(च) दर्ज किया गया, लेकिन पुलिस के सामने ही एक आरोपी वहां से भाग गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया। इनमें से एक आरोपी की बहन डीएसपी है। इसके पहले भी इस युवक आए दिन वहां हंगामा मचाते रहा है । कल के मामले में भी बैनर-पोस्टर फाड़े जाने की शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची है. यही कारण है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वहां शराब पीने का मामला दर्ज किया है।