रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। जिला दवा विक्रेता संघ एवं बालको मेडिकल सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को मेडिकल कॉम्प्लेक्स, रायपुर में नि:शुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में हेड एंड नेक सर्जन डॉ. पल्क अग्रवाल सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने सेवाएं प्रदान कीं। मेडिकल कॉम्प्लेक्स के कर्मचारियों, महिला स्टाफ एवं उनके परिजनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और विभिन्न स्वास्थ्य जांच का लाभ उठाया। जांच में मिले प्रमुख लक्षण शरीर या स्तन में गांठ आवाज में बदलाव या निगलने में कठिनाई,घाव का न भरना या असामान्य रक्तस्राव। वजन में गिरावट, भूख में कमी।लगातार खांसी या सांस लेने में परेशानी,मल-मूत्र में परिवर्तन त्वचा में असामान्य परिवर्तन। शिविर में मेमोग्राफी स्क्रीनिंग,थायरॉइड स्कैनिंग, ब्रश साइटोलॉजी, पैप स्मीयर परीक्षण किया गया।
संस्था के अध्यक्ष विनय कृपलानी, सचिव संजय रावत, कोषाध्यक्ष नीकेश जैन तथा सह सचिव उज्ज्वल लुंकड़, विजय भोजवानी एवं वरुण चिमनानी संरक्षक श्याम चांडक ने बालको मेडिकल सेंटर की टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।