रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। राजधानी रायपुर से लगे माना इलाके में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा हटाने की बात को लेकर महिला सरपंच से विवाद हो गया। पूर्व जनपद सदस्य ने माना बस्ती सरपंच के साथ गाली गलौज दी।
सुनिता ने इसकी रिपोर्ट माना थाना में दर्ज कराई कि वह माना बस्ती में रहती है। गांव में सरपंच पद पर है। बुधवार को सुनिता ने जन शिकायत मिलने पर पूर्व जनपद सदस्य किरण सिन्हा के दुकान के पास गई थी। और गांव के पास स्थित शासकीय भूमि पर कब्जा को हटाने के कहने पर किरण सिन्हा का बेटा कुनाल सिन्हा ने सुनिता के साथ तु कौन होती है, कह कर गाली गलौच करने लगा। हल्ला सुनकर लेखु बैस वहां पर आ गया। तो उसे भी जान से मारने की धमकी दे दी।
उधर टिकरापारा इलाके में पुरानी रंजिश की बात को लेकर शेख समीर के साथ मोहल्ले के रिज्जु, दिलावर खान ने गाली गलौज कर डंडे से हमला कर दिया। शेख समीर ने इस बात की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि कल वह संतोषी नगर के पास अमृत तुल्य चाय की दुकान के पास क्षड़ा था। और काम के सिलसिले में अपने ठेकेदार से बात कर रहा था। इसी दौरान रिज्जु , दिलावर खान वहां आ गए और पुरानी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे। जिसका विरोध करने पर दोनों ने जान से मारने की धमकी देकर वहीं पास पड़े डण्डे से शेख समीर पर हमला कर दिया।
एक अन्य मामले में कल रात संगम बार के पास डिलीवरी ब्वॉय के साथ कुछ अज्ञात लडक़ों ने मारपीट कर दी। विवेक तिवारी ने बताया कि कल रात वह सामान डिलीवरी करने गया था। रात 11 बजे अपने दोस्त के साथ संगम बार के सामने खड़ा था। तभी वहां पर दो तीन अज्ञात लडक़े वहां आ गए, और जबरन गाली गलौज कर मारपीट कर वहां से पुरार हो गए।
पुरानी बस्ती इलाके के बीएसयूपी कालोनी भाठागांव में कल रात मोहल्ले के देव तांड़ी, पे्रम, रमेश तांडी और उसके साथियों ने पुराने झगड़े का बदला लेने की नीयत से प्रथम पर हमला कर दिया। एये जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का और पे्रम तांडी ने डण्डे से प्रथम की पिटाई कर दी। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 296, 351-2, 115-2, 3(5) का अपराध दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।