रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। दैनिक सब्जी बाजार में जेबकतरे और चेन स्नेचर सक्रिय हैं। वहीं आटो रिक्शा में सवार यात्रियों से नगदी की लूट के मामले थम नहीं रहे हैं। कल सब्जी खरीदने गई एक महिला के गले से चेन स्नैचिंग हो गई । शिवानंद नगर निवासी राजश्री द्विवेदी 52 कल शाम खमतराई सब्जी बाजार गई थी। तभी बाइक सवार अज्ञात युवक उसके करीब पहुंच कर गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए। चैन की कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई गई है। इसमें महिला के गले में चोट भी आई है। राजश्री की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने धारा 303-2 का मामला दर्ज कर लिया है।
इधर ई रिक्शा सवार लूटेरों ने साथ बैठे बुजुर्ग से मोबाइल और नगदी लूटा। लूटेरों की संख्या तीन बताई गई है। तीनों ने बुजुर्ग से मोबाइल फोन और 20 हजार रुपए लूट लिए। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हाल के दिनों में ऐसी यह चौथी लूट है। एक मामले में नागपुर की महिलाओं को गिरफ्तार किया गया था।