रायपुर
राजस्व अमले को सभी गैर मूल्यांकित सम्पतियों का सर्वे कर सम्पतिकर निर्धारण के निर्देश
10-Jul-2025 7:59 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 जुलाई। निगम आयुक्त विश्वदीप ने 10 जोनों और निगम मुख्यालय के सम्पूर्ण राजस्व अमले की बैठक ली। आयुक्त ने निगम क्षेत्र की सभी गैर मूल्यांकित और मूल्यांकित सम्पतियों के सर्वे के सम्बन्ध में सभी जोन सहायक राजस्व अधिकारियों से जोनवार और वार्डवार जानकारी ली। और चालान के सम्बन्ध में निर्देश दिए।
आयुक्त ने सभी 70 वार्डों में गैर मूल्यांकित सम्पतियों के सर्वे के कार्य में रायपुर नगर निगम के राजस्व विभाग के अमले को सभी आवश्यक दस्तावेज देकर सहयोग करने और कार्यवाही की परेशानी से बचने अपना देय सम्पतिकर समय पर नगर निगम रायपुर के राजस्व विभाग को अदा करने की अपील की है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे