रायपुर
जेल से छूटते ही चाकू मारा, निगरानी बदमाश फरार
09-Jul-2025 8:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 जुलाई। राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में देर रात चाकूबाजी हो गई। निगरानी बदमाश राजा बैजड ने मोना तेली पर चाकू से हमला कर दिया। उधर परिजनों ने थाना में हंगाम खड़ा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, टिकरापारा थाना क्षेत्र में निगरानी बदमाश राजा बैजड ने पुरानी रंजिश को लेकर मोना तेली पर चाकू मारा। जानकारी के मुताबिक मोना तेली कल रात बाबू जीएसटी का जन्मदिन मानकर वापस घर जा रहा था। इसी दौरान राजा बैजड ने उसकी कार रुकवा कर उसपर चाकू से हमला कर दिया। राजा बैजड इलाके का बदमाश है। जेल से छुटते ही उसने वारदात को अंजाम दे दिया। पुराने विवाद को लेकर रात मोना तेली पर जानलेवा हमला करने के बाद आरोपी राजा बैजड फरार हो गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे