रायपुर

गोल्ड जिम में सुबह आग, कोई हताहत नहीं
09-Jul-2025 7:22 PM
गोल्ड जिम में सुबह आग, कोई हताहत नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 जुलाई। शहर के तेलीबांधा जलाशय के सामने  गोल्ड जिम में सुबह आग लग गई। मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने धुंआ उठते देखा।देखते ही देखते आग बढ़ती गई और काला धुंआ उठने लगा। जो कई किमी दूर तक देखा गया। यह घटना जिम खुलने से कुछ देर पहले ही हुई।

घटना की सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया. जिम में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि कारण अभी सामने नहीं आया है। वहीं किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन जिम का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आगजनी को इंश्योरेंस से भी जोडक़र देखा जा रहा है।


अन्य पोस्ट