रायपुर

फीस वापसी की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन
08-Jul-2025 7:16 PM
फीस वापसी की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

रायपुर, 8 जुलाई। प्रवेश व फीस निर्धारण समिति की सिफारिश से कहीं अधिक फीस वसूली के विरोध में

रावतपुरा सरकार कालेज के  छात्रों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया। इनमें बीएमएलटी, डीएमएलटी,आप्टोमैट्री, डायलिसिस पाठ्यक्रम के छात्र छात्राएं शामिल हैं। ये लोग रावतपुरा सरकार फर्जी विश्वविद्यालय मुर्दाबाद और छात्रों को ठगना बंद करें के  नारे लिखे पोस्टर लहराते रहे। कालेज प्रशासन इस समिति द्वारा तय की गई फीस से नियम विरुद्ध चार गुना अधिक फीस निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग से तय करवा कर वसूल रहा था। जबकि आयोग को फीस तय करने का कोई अधिकार नहीं है।


अन्य पोस्ट