रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 8 जुलाई। सोमवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े की अध्यक्षता में हुई पीसीसी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक के बाद आज अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस संगठन में जल्द बड़ा बदलाव होगा। 3 महीने के अंदर कांग्रेस के बूथ जिला मंडल ब्लॉक में यह बदलाव दिखेगा । इस पर कल चर्चा हुई है।3 महीने में नए सिरे से मजबूत करेंगे।बैज ने कहा कि उदयपुर अधिवेशन के हिसाब से निचले स्तर से बदलाव होगा ।ओबीसी एसटी एससी पर खास ध्यान दिया जाएगा। साथ ही साय सरकार की नाकामी के खिलाफ रोड मैप भी तैयार किया है।
कल की सभा पर बैज ने कहा कि जनसभा ऐतिहासिक रही। इसमें बस्तर से लेकर सरगुजा तक कार्यक्रता शामिल होने आए।इतनी बारिश में 25 हजार लोगो का शामिल होना ऐतिहासिक रहा।जनसभा में कुर्सी और पैरों के डूबने के बाद भी लोग बैठे रहे।
ये पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश को दर्शता है। भाजपा के प्रशिक्षण शिविर पर बैज ने कहा कि बीजेपी का चिंतन शिविर चल रहा है जे पी नड्डा शामिल हुए। उस सरगुजा में कार्यक्रम हुआ जहां हसदेव और तमनार में जंगल को काटा जा रहा। आशा है एक पेड़ माँ के नाम देने वाली पार्टी हसदेव और तमनार के जंगलों की कटाई के मुद्दे पर भी बात करेगी।और पेड़ों की कटाई रुकेगी। नड्डा की नसीहत को लेकर पीसीसी चीफ ने तंज कसा कि डेढ़ साल में भाजपा ने सभी वर्गों की गाड़ी कमाई को जेब में भरने की कोशिश की। उनके नेताओं को नसीहत दे रहे है भ्रष्टाचार से बचने के बारे में।हमको पता है उनकी नसीहत की कितनी कीमत है।भाजपा वाले एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देंगें।और फिर भ्रष्टाचार में लग जायेंगे।
एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या कर पाएंगे-अग्रवाल
रायपुर, 8 जुलाई। कल साइंस कालेज में सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी चीफ दीपक बैज ने दावा किया कि साल 2028 के विधानसभा चुनाव में हम भाजपा को उखाड़ फेंकेंगे।
बैज के दावे पर पलटवार करते हुए सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि 10 साल में तो एक बाल उखाड़ नहीं पाए तो आगे क्या कर पाएंगे। वहीं, उन्होंने कांग्रेस पार्टी को ‘अछूत’ बताया है। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस दूसरी पार्टियों के लिए अछूत बन गई है। कांग्रेस के साथ कुछ पार्टी आती है फिर छोड़ देती है।