रायपुर

21.13 लाख का स्टील लेकर निकला ट्रक अहमदाबाद नहीं पहुंचा, मामला दर्ज
08-Jul-2025 6:57 PM
21.13 लाख का स्टील लेकर निकला ट्रक अहमदाबाद नहीं पहुंचा, मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 जुलाई। तिल्दा नेवरा इलाके में अमानत में खयानत का मामला प्रकाश में आया है। कम्पनी के ट्रक चालक ने कम्पनी से 21 लाख माल लोड कराकर ट्रक के साथ रास्ते से फरार हो गया। संभव स्टील ट्यूब्स लिमिटेड, ग्राम सरोरा से अहमदाबाद के लिए निकला था। जो गंतव्य तक न नहीं पहुंचा। कंपनी के मैनेजर सुतनु गोस्वामी ने इसकी रिपोर्ट तिल्दा नेवरा थाना में दर्ज कराई है।

पुलिस के मुताबिक सुतनु गोस्वामी ने बताया कि ग्राम सरोरा स्थित संभव स्टील ट्यूब कम्पनी में मैनेजर के पद पर है। 27 जून को शाम 6:40 बजे ट्रक जीजे 12 एक्सएक्स 6503, जिसका चालक अब्दुल ए. भदाला था। को 35.300 टन स्टील कुल कीमत 21,13,377 लेकर अहमदाबाद स्थित कंपनी रूचि एंड स्टील के लिए रवाना किया गया था। ट्रक में बील्टी व अन्य आवश्यक दस्तावेज भी सौंपे गए थे।

लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी माल संबंधित कंपनी तक नहीं पहुंचा है। ट्रक चालक रास्ते में माल सहित कहीं गायब हो गया। उसका मोबाइल भी बंद है। और ट्रांसपोर्ट कंपनी एमपी गुजरात रोड लाइंस के संचालक विकास एशानी को भी ट्रक और चालक की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया है। पूछताछ कर  ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है।


अन्य पोस्ट