रायपुर

रायपुर, 8 जुलाई। पानी निकासी, चावल रखने, गाली-गलौच से मना करने जैसे जैसे छोटी छोटी बातों को लेकर मारपीट और धारदार नुकीली चीज से जानलेवा हमले किए गए।
धरसीवां के वार्ड 17 निवासी मुर्तजा खान, सलीम खान ने घर के पानी की निकासी को लेकर हुए विवाद में सलमान बेगम 30 के साथ गाली-गलौच कर जान लेने की धमकी दी। सिलतरा स्थित नाकोड़ा टीएमटी फैक्ट्री के लेबर क्वार्टर में रहने वाले सुमीत कुमार सरोदिया, देवदास ने परसों रात चावल रखने की बात पर ज्वाला प्रसाद यादव 27 के साथ मारपीट कर धारदार नुकीली चीज से हमला किया। ज्वाला ने रात रिपोर्ट दर्ज कराई। नेवरा के सरारीडीह निवासी पति पत्नी के बीच विवाद में दो परिवार के सदस्य कन्हैया लक्की, धनश्याम नंदकिशोर कल शाम आपस में भिड़ गए। इस मारपीट में एक दूसरे पर हमला कर घायल भी किया। दुर्गेश धीवर और पत्नी उदिता धीवर ने एक दूसरे पर रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर राजधानी शहर के खमतराई में ठाकुरदेव चौक सरोरा में कल शाम दो युवकों ने सन्नी साहू वीरेंद्र साहू ने पुरूषोत्तम नारायण तिवारी 18 के साथ मारपीट की।
पुरानी बस्ती के कैलाश पुरी में अभिषेक भोई, आर्यन और साहिल नाम के युवक कल रात 11.30 बजे तरूणेंद्र सिंह तोमर के घर के पास गाली-गलौच कर रहे थे। इन्हें मना किया तो तीनों ने तरूणेंद्र को जान से मारने की धमकी दे पत्थर मार कर उसकी बाइक और घर के कांच की खिडक़ी को तोड़ा।
बीती आधी रात फाफाडीह शराब दुकान के पास जगत बघेल, कुणाल दीप ने पुराने विवाद पर दीपक चौहान के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दे बेसबाल के बैट से हमला किया। इसमें दिलीप के हाथ में फ्रैक्चर आया है। पुलिस ने सभी मामले धारा 296,118-2,351-2,115-2,3-5 के तहत दर्ज कर लिए हैं।