रायपुर

नदी-तालाबों का जल स्तर बढ़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 जुलाई। मानसून एक्टीव होने के बाद जून के दूसरे सप्ताह से प्रदेश में जमकर बारिश हुई। इस बारिश में प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए है। वहीं कई जगहों पर अंधड़ वज्रवात भी हुई। इस बीच मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए बिलासपुर-सरगुजा संभाग के लिए अलर्ट जारी किया है। कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावनना है।
राजधानी रायपुर में भी पिछले कुछ दिनों से आसमान में बादल छाए हुए है। वहीं रूक-रूक कर बारिश का दौर भी चल रहा है। इस बीच नमी बढऩे की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज किया गया। शनिवार को भी मौसम का खुशनुमा अंदाज देखने को मिला है। दोपहर शाम तक जिले में बारिश देखी गई। अगले 24 घंटों के दौरान रायपुर, बिलासपुर,कोरिया, मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, और अन्य जिलों में बारिश हुई।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक समुद्र तल से मानसून की द्रोपणका श्री गंगानगर, आगरा, प्रयागराज, डाल्टनगंज, कोलकाता दक्षिण-पूर्व ओर उत्तर-बंगाल की खाड़ी तक है। 2) उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के इलाकों में समुद्र तल से1.5 किमी उपर तक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।
जो समुद्र तल से5.8 किमी उपर तक फैला हुआ है। और ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुका हुआ है। इस कारण अधिकांश जगहों पर तेज बारिश का दौर जारी रहेगा।