रायपुर
लालपुर शराब घोटाले में एक माह बाद भी पकड़ से बाहर है तीन प्लेसमेंट कर्मी
03-Jul-2025 6:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई। लालपुर सरकारी शराब दुकान में मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब के मामले में कार्रवाई को लेकर आबकारी विभाग और पुलिस ढिलाई बरते हुए है।आबकारी विभाग और टिकरापारा थाना में तीन एफआईआर दर्ज है। एक महीने बाद भी फरार दुकान सुपरवाइजर समेत तीन सेल्समैन को पुलिस और आबकारी विभाग पकड़ नहीं पाए हैं। इस दूकान से 300 पेटी मिलावटी और बिना होलोग्राम की शराब जब्त की गई थी। इसके बाद से सुपरवायजर चैत्रदास बंजारे उर्फ शेखर बंजारे समेत 3 सेल्समैन फरार है। आबकारी विभाग ने ठेका प्लेसमेंट कंपनी बीआईएस को नोटिस जारी किया है ।
नोटिस का जवाब आने के बाद भी कंपनी के खिलाफ अबतक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। काफी ना नुकूर के बाद आबकारी विभाग ने इलाके के ्रष्ठश्वह्र जितेन्द्र नाथ तिवारी को निलंबित किया था ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे