रायपुर

जहां भी कार्य करें अपना सर्वश्रेष्ठ दें-डेका
03-Jul-2025 6:48 PM
जहां भी कार्य करें अपना सर्वश्रेष्ठ दें-डेका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 3 जुलाई। राज्यपाल रमेन डेका ने गुरुवार को राजभवन में प्रेस अधिकारी श्रीमती हर्षा पौराणिक एवं सहायक लेखाधिकारी मनीष पाण्डेय के स्थानांतरण पर उन्हें नये दायित्वों और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई। राज्यपाल ने कहा कि शासकीय सेवा में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है, जिससे हर शासकीय सेवक को गुजरना पड़ता है। जहां भी कार्य करें अपना सर्वश्रेष्ठ दें और शासकीय दायित्वों के साथ-साथ अपने परिवार को भी समय दें। राज्यपाल के सचिव डॉ. सी.आर प्रसन्ना ने कहा कि आज सोशल मीडिया के दौर में जनसंपर्क का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और उतना ही महत्वपूर्ण राजभवन के लेखाजोखा का कार्य है। दोनों अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन कुशलता पूर्वक किया गया। इस अवसर पर राज्यपाल के विधिक सलाहकार भीष्म प्रसाद पाण्डेय, उप सचिव श्रीमती हिना अनिमेष नेताम सहित राजभवन के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट