रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 जुलाई। आरंग इलाके में रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर दस लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मीना जांगडे, निवासी ग्राम नारा, थाना मंदिर हसौद ने थाना आरंग में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोपी महिला जशपुर जिले की रहने वाली है और तहसील कार्यालय परसाबहार में सहायक ग्रेड-2 के पद पर कार्यरत है।
मीना जांगडे ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी मुंगेश्री बंजारे, उम्र 49 वर्ष, जो रिश्ते में उसकी भांजी है, ने ढाई साल पहले फोन कर बताया कि रेलवे विभाग में वैंकेसी निकली है। और परिचित के लोगों के माध्यम से नौकरी लगवा सकती है। इस पर भरोसा कर मीना जांगड़े ने अपने दोनों बेटों रितेश जांगडे और डालेश्वर जांगडे को नौकरी लगवाने के लिए कही। इसके लिए मुंगेश्री ने दोनों की नौकरी लगाने के लिए 10 लाख रूपयों की मांग की थी। इस पर भरोसा करके मीना जांगडे ने अपने खेत को बेचकर अलग-अलग किश्तों में कुल 10,00,000 रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिनों बाद मुंगेश्री बंजारे ने रेलवे नियुक्ति पत्र भेजा था। जिसकी जांच करने पर वह फर्जी निकला। इस पर मीना ने बेटों की नौकरी नहीं लगने पर मुंगेश्री को फोन कर अपने पैसे वापस मांगे। तो आरोपी ने पहले टालमटोल करने लगी। फिर बाद में रकम लौटाने से मना कर दिया। आरंग पुलिस ने मीना जांगडे की शिकायत पर धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।