रायपुर

बढ़ई पारा स्कूल में प्रवेश उत्सव मना, मेघावी बच्चों-पालकों का सम्मान
02-Jul-2025 6:03 PM
बढ़ई पारा स्कूल में प्रवेश उत्सव मना, मेघावी बच्चों-पालकों का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 2 जुलाई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बढ़ई पारा मे प्रवेश उत्सव मनाया गया। शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष ईश्वर शर्मा अध्यक्षता प्राचार्य आर के शर्मा विशिष्ट अतिथि पार्षद और जोन अध्यक्ष श्वेता विश्कर्मा, सुनील खंडेलवाल, कामता साहू अतिथि रहीं। नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगा मुँह मीठा कराया गया। मेधावी छात्रों को मेडल, उत्कृष्ट पालको को एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत भेंट देकर गुलाब फूल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतिथ्यो ने अपने उदबोधन मे छात्रों को पढ़ाई और स्कूल आने प्रेरित किया ताकि बच्चो को शिक्षा से जोड़ सके,कार्यक्रम का  संचालन श्रीमती दीपा आर कुमार, श्रीमती तारणी वर्मा ने आभार प्रदर्शन जितेंद्र शर्मा ने किया।


अन्य पोस्ट