रायपुर

फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन शुल्क में वृद्धि का निर्णय वापस, दवा संघ ने जताया सीएम का आभार
02-Jul-2025 6:01 PM
फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन शुल्क में वृद्धि का निर्णय वापस, दवा संघ ने जताया सीएम का आभार

रायपुर, 2 जुलाई। फार्मेसी काउंसिल द्वारा फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण शुल्क में की गई वृद्धि के फैसले को राज्य सरकार ने वापस ले लिया है। इस फैसले का जिला दवा विक्रेता संघ, ने इस  निर्णय का स्वागत करते हुए सीएम साय का आभार जताया है।

संघ के अध्यक्ष विनय कृपलानी एवं सचिव संजय कुमार रावत ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह जनहितैषी निर्णय लिया गया है। जिससे पूरे राज्य के हजारों फार्मासिस्टों व दवा व्यापारियों को सीधी राहत मिली है।

संघ ने कहा कि यह मुख्यमंत्री के व्यापारिक समुदाय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण और मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान के आर्थिक परिदृश्य में शुल्क वृद्धि से फार्मासिस्ट समुदाय पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ता, जिसे समझते हुए शासन ने समय रहते उचित कदम उठाया।

संघ ने छत्तीसगढ़ शासन और फार्मेसी काउंसिल के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इसी प्रकार संवाद और सहयोग से फार्मासिस्ट समुदाय से जुड़े विषयों का समाधान होता रहेगा।


अन्य पोस्ट