रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जून। फार्म हाऊस और घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर फार्म हाऊस में लगे दो मोटर पम्प और किसान के घर से आंगन में रखा धान चोरी कर ले गए।
आरंग पुलिस के मुताबिक बरगुडिपारा निवासी राजेश कुमार साहू ने रिपोर्ट लिखाई कि शक्ति नाला आरंग के पास उसका फार्म हाऊस है। 27-28 की रात में वहां चोरी हो गई। फार्म हाऊस के कुंए में लगे दो मोटर पम्प को कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया। इसकी जानकारी राजेश को दूसरे दिन उसके फार्म हाऊस के बगल के खेत वाले ने फोन कर बताया। तब राजेश ने वहां जाकर देखा तो खेत के कुंए में लगे दो नग ओपन वेल तथा मकान के अंदर रखे एक ओपन वेल पम्प, एक सबमर्सिबल पंप, 620 फीट केबल वायर, एक गैस सिलेन्डर कुल 60000 रूपए की चोरी हुई। इधर अभनपुर के ग्राम छोटे उरला के एक किसान परिवार के घर से धान चोरी हो गया। अजय अंडन के घर के आंगन में धान रखा हुआ था। जिसे 28 की रात कोई चोर चुरा ले गया। जिस समय चोरी हुई अजय अपने परिवार के साथ घर में रात आराम कर रहा था। अजय रात करीबन 3 बजे सो कर उठा तो देखा की आंगन का धान बिखरा पड़ा था। और उसमें से चोर बोरी धान नहीं थे। घर का दरवाजा भी खुला था। तब घर की बाड़ी में जाकर देखा तो गांव के भारत चेलक 4 बोरी में धान कीमत 4000 रूपए को चोरी कर बाड़ी में रखे थे। अजय के आवज देने पर भारत चेलक अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 303-2, 331-4 305ए का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।