रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 30 जून। राजधानी में कल शाम-रात मारपीट की घटनाएं सामने आई है। इनमें जाति सूचक गाली, बेटे को जेल भिजवाने और शराब पीने के लिए पैसों की मांग, को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान हाथ मुक्का और तलवार-चाकू लहराकर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस के मुताबिक साई नगर बोरियाखुर्द निवासी मोहम्मद साजन खान ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि टाईल्स ठेकेदारी का काम करता है। कल रात 7.30 बजे वह काम से घर लौट रहा था। रात 7.45 बेजे वह गोकुल नगर शराब दुकान के पास पहुंचा था। वहीं पे कुछ लोग बिहारी बिहारी बोलकर गाली गलौज कर रहे थे। जो मोहम्मद साजन खान को देख कर तू भी बिहारी है कह कर गाली गलौज झगड़ा करने लगे। जिसका साजन खान के विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं एक व्यक्ति ने अपने हाथ मे रखे चाकु से हमला कर दिया। हमले में साजन खान को चोट आई।
उधर मौदहापारा इलाके में गवाही देने के कारण बेटे को जेल होने की बात को लेकर भारत रक्सेल और उसके बेटे ने शेख साहिल को तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। साथ उसके साथ हाथ मुक्का से मारपीट भी हुई। भिड़ इक_ा होता देख दोनों वहां से फरार हो गए।
शेख साहिल ने इसकी रिपोर्ट कल रात मौदहापारा थाना में दर्ज कराई है। उधर डीडी नगर इलाके में शराब पीने के लिए पैसे की मांग को लेकर विवाद हो गया। बीएसयूपी कालोनी सरोना निवासी जैकी महानंद पर दो लडक़ों ने सोनडोंगरी शराब दुकान के पास पैसा नहीं देने की बात पर गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने उनका नाम पवन बंजारे और सन्नी धु्रव बताया दोनों लडक़े वहां से फरार हो गए। उधर खरोरा में भी कल शाम पुरानीबात को लेकर विवाद हो गया। बरातु वर्मा पर गांव के विक्रम टण्डन ने गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर ईट से हमला कर दिया।